चुरूताजा खबरहादसा

कार व बाईक की भिड़न्त में बाईक सवार की मौके पर मौत

सरदारशहर के भानीपुरा थानान्तर्गत में बुधवार को मेगा हाईवे पर साडासर के पास एक कार व बाईक की हुई भिड़न्त में बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दुसरे घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। इस घटना पर कार सडक़ के बीच में आने से दोनो तरफ का ट्रेफिक रूक गया और ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों में इस मेगा हाईवे पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीच से निकल रहे इस हाईवे के कारण यहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाऐं हो रही है लेकिन रिडकॉर द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है और लोगों में आक्रोश बढ़ता गया। लोगों ने जाम लगा टायर जलाये। दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एएसआई रिछपालसिंह मय पुलिस दल के पहुंचे और लोगों को समझाया लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि हाईवे के पास ही स्कूल है तथा यहां स्कूल के बच्चे भी दुर्धटना के शिकार हो चुके हैं। मामले को शांत करने के लिए मेगा हाईवे के रिडकॉर अधिकारी को बुलाया गया और उनके द्वारा दो दिन में स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन देने पर लोगों को आक्रेश शांत हुआ और रास्ता खोला गया। राजकीय अस्पताल में घायल गंगाधर 26 पुत्र पोकरराम सुथार निवासी बुकनसर बडा का प्राथमिक उपचार कर तुरन्त बीकानेर रैफर किया गया तथा मृतक जगदीश 24 पुत्र सोहनलाल सुथार निवासी नैणासर सुमेरिया का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने जांच शुरू की।
-हेल्मेट पहना होता तो दोनो का बचाव हो सकता था इस दुर्घटना में बाईक सवार के यदि हेल्मेट पहने होते तो दोनो को मामूली चोट लगती। क्योंकि दोनो के ही सर में गंभीर चोट लगी थी वहां प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की टक्कर इतनी तेज नहीं थी लेकिन गिरने से सर में चोटे लगी। यदि हेल्मेट पहने होते तो बचाव हो सकता था। वहीं कार तारानगर के भाजपा तहसील उपाध्यक्ष ओमपालसिंह इंदा की थी जो उसका कोई साथी लेकर हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहा था कि साडासर के पास अचानक बाईक आ गयी और टकराने से हादसा हो गया। पुलिस ने दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button