बगड़ के कायस्थपुरा मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थपुरा महोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। भारतीय जीवन बीमा के अशोक शास्त्री मुख्य अतिथि थे। रामेश्वर लाल सैनी, फूलचंद भक्त, गोपीराम सैनी, समाज सेवी दौलत सैनी, अध्यापक शिवराम सैनी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर ग्राम के कक्षा 10 वीं 12 वीं, स्नातक और अधिस्नातक स्तर पर प्रथम रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। योगेश सैनी, रवि सैनी, दिनेश, दिपेश, विक्की सैनी, दीपू ,कमलेश, राहुल सैनी ,जय प्रकाश शास्त्री, विवेक, नरेश,पंकज अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता करते हुए महेन्द्र शास्त्री ने कहा कि नववर्ष पर विद्यार्थियों को अध्ययन में कठिन परिश्रम करने की शपथ लेनी चाहिए। गांव में सौहार्द, आपसी भाईचारे और प्रेम सदैव बनाये रखे तथा सुख और दुःख की घङी में कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। अपने से बङो का अभिवादन और सम्मान करके परिवार की संस्कार परम्परा को गतिशील रखे। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ जन,युवा,मातृ शक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र सैनी ने किया। नववर्ष आगमन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंट कर नववर्ष मनाया गया।