झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ में राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का 29 वाँ वार्षिकोत्सव मनाया

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का 29 वाँ वार्षिकोत्सव तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आज समारोह पूर्वक मनाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् रघुवीर प्रसाद पुरोहित थे। अध्यक्षता निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी सैनी, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री पवन माव॔डिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने सुभाष चन्द्र बोस व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। व्यवस्थापक सुनीता सैनी, सचिव अमित कुमार, व अ प्रमिल कुमार, उदित नारायण योगी, दयाशंकर सेन, विद्याधर झाझङिया, अनिता सैनी, महेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने अतिथि परिचय तथा स्वागत भाषण के साथ विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रधान उन्नायक व अग्रणी महानायक थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। बोस देशभक्तों के देश भक्त थे उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी भारतीय जनमानस के तन मन में जोश भर देता है। अध्यक्षता करते हुए निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का दर्पण होता है। विद्यालय ने 29 वर्ष पूर्व पौधे के रूप में रोपित संस्था आज महान वट-वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। परीक्षा परिणाम तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में विद्यालय अपनी विशिष्ट पहचान जिले में रखती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदैव अपने परिश्रम पर भरोसा रखो उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है। कार्यक्रम में कक्षा 10 की बगङ टोपर छात्रा प्रिया तंवर का 11000 रूपये प्रदान कर विशेष सम्मान किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10 में हिन्दी का शत प्रतिशत परिणाम के लिए अध्यापिका कान्ता सैनी, 8 बोर्ड के लिए कमला सैनी व 5 वीं बोर्ड के लिए निर्मला सैनी का 5 -5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार, मेडल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सत्र 2018 मे परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे सैकङो विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सैनी ने किया। आभार व धन्यवाद व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व प्रातःकाल बगड कस्बे के मुख्य मार्गों से प्रभातफेरी निकाली गई। रैली को निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर पीरामल गेट,सब्जी मंडी, शीतला मोहल्ला, बी एल चौक, चावो वीरो मार्ग, चौरास्ता बस स्टैण्ड, सुपर मार्केट होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button