स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 122वीं जयन्ती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया थे। वहीं अध्यक्षता संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों में सुभाष चन्द्र बोस के जीवन-विस्तार विषयक पत्र-वाचन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पूजा, डिम्पल, दिनेश व आरती के पत्र वाचन श्रेष्ठ रहे। इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने उद्बोधन में विद्यार्थियों से महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि आज देश में नेताजी सुभाष चन्द्र जैसे नौजवानों की जरूरत है। सचिव पीयूष ढूकिया ने विद्यार्थियों से सद्मार्ग पर चलने व उद्देश्य परक शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, नवीन सोनी, एनेन्द्र सिंह राठौड़, निधि सिंहाग, कमल सिहाग एवं संगीता जानू मौजूद थे। मंच का संचालन छात्रा आरती ने किया।