किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह कालीपहाङी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। बगङ नागरिक सदन में आयोजित जन्मदिन स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके योगेन्द्र सिंह ने पुनित कार्य किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपप्रधान रणधीर बुडानिया, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील, उपप्रधान उमराव सिंह, जयपहाङी के पूर्व सरपंच अरशद अनिश, कांग्रेस ओ बी सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरारी सैनी, पंचायत समिति सदस्य पवन शर्मा, उप सरपंच अमर सिंह तंवर , अब्दुल अजीत खान मंड्रेला थे। योगेन्द्र सिंह कालीपहाङी ने अतिथियों तथा रक्तदाताओं का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र शास्त्री ने किया। इस अवसर पर गणमान्यजनो ने योगेन्द्र सिंह को शुभकामनाएं दी । रक्तदान शिविर में जे जे टी ब्लड बैंक व बी डी के अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। अन्तिम रक्तदाता के रूप में योगेन्द्र सिंह कालीपहाङी ने रक्तदान किया। महेन्द्र शास्त्री ने सभी रक्तदाताओं का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर के अन्त में केक काटकर जन्मदिन मनाया।