झुंझुनूताजा खबर

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज झुंझुनू में की शिरकत

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर और प्रत्याशी को मैदान में उतारने के फीडबैक लेने के लिए आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिन के दोरे पर झुंझुनू आए।.लक्ष्य 2019 का बैनर लगाकर झुंझुनू में एक निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री ने फीडबैक लिया केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की पिछली बार की तरह इस बार भी हमारा लक्ष्य 25 है जिसको भाजपा हासिल करके ही रहेगी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधानसभा चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह जनता की भूल है मगर लोकसभा चुनाव में इस भूल को जनता दोबारा नहीं दोहराएंगी। वही केंद्रीय बजट को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार का बजट आमजन को राहत पहुंचाने वाला बजट है मोदी सरकार ने गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। वही मंत्री मेघवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनू में हम मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे और उसी को लेकर आज जिले के सभी भाजपा के पदाधिकारियों से हम फीडबैक ले रहे हैं और जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा भी कर देंगे। झुंझुनू जिले में यमुना के पानी को लेकर मिडिया के सवाल पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है की पहली बार छह राज्यों को लखवाड बांध से यमुना नहर का पानी मिलेगा और जल्द ही झुंझुनू जिले में भी यमुना नहर का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button