चुरूताजा खबर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ पहुचे गांव -गांव

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार गांव एवं ग्रामीणों के सर्वांगिण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है, आवश्यकता है कि ग्रामीणजन ग्राम्य विकास की योजनाओं के प्रति जागरुक होकर अधिकाधिक लाभ उठावें।  ग्रामीण विकास मंत्री गुरुवार को चूरू तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमों एवं ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में गांव खासोली में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को पेयजल, विधुत, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, रसद संबंधी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय क्रमोन्नत, खुर्रा निर्माण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने की घोषणा की। ग्रामीण विकास मंत्री ने गांव बालरासर तंवरान में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित किसान पथ का उद्घाटन कर ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसान एवं जरूरतमंदों के कल्याणार्थ संवेदनशीलता से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने गांव में गौशाला के लिए भूमिदान करने वाले भामाशाह मनोहरलाल की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार गाय में 24 हजार देवी-देवताओं का निवास होता है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए गांव बालरासर तंवरान से ढाढर तक सड़क, विद्यालय क्रमोन्नत एवं खुर्रा निर्माण की घोषणा की।

पंचायती राज मंत्री ने गांव राणासर में आयोजित समारोह में कहा कि ग्राम्य विकास में ही देश का विकास निहित है, इसी अवधारणा के अनुरूप राज्य सरकार प्राथमिकता से गांव एवं ग्रामीणों की हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गांव में पात्र श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनवाकर सरकार द्वारा मुहैया सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में 12 खुर्रा निर्माण, बरसाती पानी की निकासी, हौज की मरम्मत, पशु चिकित्सा केन्द्र का निर्माण एवं विद्यालय में खेल मैदान विकसित करने की घोषणा की।- ग्रामीण विकास मंत्री ने आदर्श गांव घांघू में गुरु गोलवलकर जन सहभागिता योजनान्तर्गत सार्वजनिक श्मशान भूमि की चार दीवारी मय शैड का लोकार्पण एवं 3 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कर आयोजित समारोह में घांघू ग्राम पंचायत में गत चार वर्षों में 17 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की लागत से पूर्ण कराये गये 178 विकास कार्यों के लिए ग्राम सरपंच जे.पी. शर्मा की प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम घांघू की पहचान आज राज्य एवं देश में कायम हुई हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में सहयोग देने वाले भामाशाह डॉ. मुमताज अली, हरीकिशन सेवदा, जगदीश प्रसाद शर्मा, हाजी अब्दुल हमीद एवं तौफीक कुरेशी का साफा पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि चूरू तहसील के आदर्श ग्राम घांघू में कृषि आदान-अनुदान के तहत प्रभावित काश्तकारों को अधिकाधिक लाभान्वित किया गया है।
समारोह में ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जीण माता मंदिर घांघू से राणासर तक सड़क, राजपुताना श्मशान घाट की चार दीवारी, पुलिस थाना से विदेश यात्रा के लिए चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराने एवं 18 महिला सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच जे.पी. शर्मा ने गत चार वर्षों में ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने चूरू तहसील में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। भामाशाह डॉ. मुमताज अली ने गांव के विकास के लिए सदैव सहयोग देने की बात पर जोर दिया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बास जसवंतपुरा में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि गांव में 41 लाख रुपये के विकास कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। पंचायती राज मंत्री ने गुरुवार को ग्राम दांदू, बास जैसेका, श्योदानपुरा, बास ढाकान, लोहसना बड़ा, लोहसना छोटा, बास महलाना एवं ढाणी लक्ष्मणसिंह का ग्रामीण दौरा कर ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों में सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल समाधान करने के लिए आश्वस्त किया।
ग्रामीण विकास मंत्री के ग्रामीण दौरे के दौरान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, विक्रम सिंह कोटवाद, उप प्रधान सुरेन्द्र स्वामी, बसंत शर्मा, चन्द्राराम गुरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया, तहसीलदार महीपाल सिंह, विकास अधिकारी दीनबन्धु सुरोलिया, उप सभापति अनवर थीम, दीनदयाल सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button