Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू शहर में चलती हुई रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल

रोडवेज बस चलाक की सजगता से टला बड़ा हादसा

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज चलती हुई रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू रोडवेज डिपो की बस आर जे 18 पी ए 5466 के बस चालक सुगनाराम बस राजगढ़ से लेकर झुंझुनू आ रहे थे और मंडावा मोड़ के पास अंबेडकर भवन के नजदीक ही चलती हुई रोडवेज बस की प्रेशर पाइप फट गई और जिसके चलते हुए बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित हो गई। जैसे ही बस चालक सुगनाराम को जानकारी मिली उन्होंने बस में मौजूद सवारियों को जोर से आवाज लगाने शुरू कर दी की बस रुक नहीं पाएगी अपने अपने स्थान पर मजबूती से बैठ जाओ। वही मंडावा सर्किल पर ही बस की चपेट में एक महिला आ गई जिसकी गोद में एक बच्चा था और वहीं पर एक टैक्सी भी इसकी चपेट में आ गई ,इससे कुछ दूरी पर आगे चलते ही एक और टैक्सी इसकी चपेट में आ गई जिसका चालक भी घायल हो गया। जिसको मंडावा मोड़ पर स्थानीय लोगों एवं यातायात कर्मी केशर देव द्वारा दूसरी टैक्सी में इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं चोटिल हुई महिला को भी इलाज के लिए अस्पताल की भेजा गया। वहीं बस चालक सुगनाराम ने सूझबूझ दिखाते हुए जोर-जोर से जहां चिल्लाते हुए अंदर की सवारी को सतर्क किया इसके साथ ही बाहर से भी लोगों को इशारा कर बस से दूर हटाने के लिए कहा और कलेक्ट्रेट सर्किल से पूर्व ही डिवाइडर से बस को टकराते हुए चलने लगा जिससे उसकी टक्कर से कुछ दूरी पर जाकर बस रुक गई। वही इस पूरी घटना में दो टैक्सी और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक महिला और एक टैक्सी चालक के घायल होने की जानकारी भी निकल कर सामने आ रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button