झुंझुनू

बाघोली की राजस्थान स्कुल ने जीता फाइनल मुकाबला।

गांव के शीतला माता मंदिर के पास खैल मैदान में बीएल ग्रुप द्वारा चल रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को हुआ । जिसमें शीतला स्कुल टीम व राजस्थान

बाघोली में विजेता टीम को सम्मानित करते अतिथि

स्कुल टीम के बीच कबड्डी का मैच खेला गया रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए राजस्थान स्कुल की टीम ने 21 अंक से जीत हासिल की । विजेता टीम को बीएल गु्रप की ओर 3100 व उपविजेता टीम को 2100 ट्रॉफी देकर सम्मान्ति किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक कोच पीटीआई समीर जाखड़ व विजेन्द्र तसीड़ ने सेवा दी । समापन समारोह पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार सैनी थे । विशिष्ट अतिथि जेपी सैनी, राकेश भगत, रामवतासैन,जयसिंह,नागरमल,अब्दुल,सुन्दरलाल शर्मा,पवन माढी, आदी थे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया । इस मौके पर कन्हैया लाल गुर्जर , इरसाद, पुरण भगत ,धमेन्द्र , विक्रम गुर्जर, ,जयराम सैनी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button