झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बाघोली में स्वीकृत ट्यूबवेल न खोदने से आ रहा है लोगो की ‘आँखों में पानी’

बाघोली के लोग इन दिनों पानी की किल्लत से झुझ रहे है ट्यूबवेल से पानी की आश में अब इनकी आँखों में पानी आने लगा है और जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे वैसे ये परेशानी भी बढती जायेगी जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते अब तक  स्वीकृत ट्यूबवेल की खुदाई का काम चालू नहीं हुआ है  गर्मी मौसम आते ही पानी की दिन प्रतिदिन मांग बढऩे लगी है। मौजिड़ा बांध के पास लगे टयूबवैलों का भी जल स्तर नीचा चला जाने से पानी की सप्लाई गांव में  दो दिन से आने लगी है। सरपंच गायत्री कंवर ने बताया कि बाघोली गांव  में नये दो टयूबवैल जलदाय विभाग से स्वीकृत है। लेकिन विभाग उन्को नही लगाने से आठ हजार की आबादी क्षेत्र में पानी का संकट छा रहा है। सैकड़ौ ग्रामीण तो दो -तीन वर्ष से टैंकर मंगवाकर अपने खर्चे पर पानी पी रहे है। सरपंच का कहना है कि नये टयूबवैल लगाने के लिए उदयपुरवाटी से लेकर झुझुनू व जयपुर तक भी उच्च अधिकारीयों को शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। गांव  के ग्रामीण आये दिन मटका लेकर इधर -उधर पानी के लिए भटकते रहते है। ग्रामीणों ने स्वीकृत टयूबवैल शीघ्र ही तैयार करने  की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button