बाघोली के झड़ाया बालाजी में दो दिवसीय मेले में का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मेले में हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली आदि के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने किया। मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया, सरपंच मुक्तीलाल सैनी, बालाजी समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, शेरसिंह बड़सरा, बिक्रमसिंह गिल चक जोधपुरा, पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव अनिल कुड़ी आदि ने विधायक चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया। कुश्ती सांय तीन बजे से शुरू होकर देर रात्री तक चली। कुश्ती 50 रू से लेकर 11000 रू तक हुई। कुश्ती 2100 की सुनिल पापड़ा, 3100 की राकेश पापड़ा, 5100 रू की तीन कुश्ती पहली विकास गुमानसिंह की ढ़ाणी , दूसरी महेन्द्र सिंह भगेगा व तीसरी राजेन्द्र भगोट ने मुकाबला जीता । वही 11000 की अन्तिम कुश्ती गोविन्दपुरा की ढ़ाणी हीरावाला के शंकरलाल यादव की ओर से करवाई गई। जिसका मुकाबला हरियाणा के अषीम पैरा व राजस्थान के संदीप जयपुर के बीच हुआ। रोमाचंक मुकाबला दिखाते हुए अषिम पैरा ने संदीप जयपुर को चित कर दिया। विधायक शुभकरण चौधरी ने विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मान्ति किया। इस दोरान पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी बड़ागांव मनीराम जाखड हरिसिंह लोचिब तेजाजी छात्रावास नीमकाथाना , रामोवतार, सरपंच बीरबल चला, जगदीश जाखड़ नीमकाथाना आदि भामाशाहों का विशेष सहयोग रहा।
बालाजी मेले में सोमवार रात्री को जयपुर की राजेश एन्ड पार्टी के लेडिज कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच आशा भावरिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राजेश चौधरी ने गणेश वन्दना के साथ भजनों की शुरूवात की। डांसर रेखा शेखावत व मनिषा ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर श्रोताओं को रिझाया । और दर्शक रात भर डटे रहे । इस दोरान मंगलचन्द कस्वा, सीताराम पुजारी, रमेश चन्द शर्मा, पूर्व सरपंच झाबरमल गोविन्द पुरा, पंच अशोक दास स्वामी, बंशीधर पटेल आदि मौजुद थे।