ताजा खबरसीकर

बाहरी राजनैतिक व्यक्तियों के निर्वाचन क्षेत्र में ठहरने पर रोक

चुनाव प्रचार समाप्ति के पश्चात

सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सी.आर.मीना ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 द्वितीय चरण में 12 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 6 मई 2019 को सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण के लिए चुनाव प्रचार 4 मई 2019 को सायं 6 बजे से मतदान समाप्ति तक 48 घंटे के लिए बंद हो जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार समाप्ति की अवधि में निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी राजनैतिक व्यक्तियों के ठहराव के संबंध में यह निर्देश दिए गये है कि निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी बाहरी राजनैतिक व्यक्ति जो उस क्षेत्र का मतदाता नहीं हो मौजूद नहीं रहे। क्षेत्र का कोई मतदाता जिसको सुरक्षा प्राप्त है, वह मतदान दिवस को मतदान के पश्चात अपनी आवाजाही पर अंकुश रखेगा, परन्तु यह प्रतिबन्ध अभ्यर्थी पर लागू नहीं होगा। क्षेत्र से चुने गये सांसद, विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में रूक सकते है भले ही वह उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हो परन्तु वह दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button