अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

किसानों ने रखी गौशाला की आधारशिला

पिलोद गांव के किसानों ने

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिलोद गांव के किसानों ने अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए गांव में गौशाला बनाने का निर्णय लिया रविवार को ग्रामीणों ने पूरे विधि विधान के साथ गौशाला की आधारशिला रखी। ग्रामीणों का कहना है हर साल किसान आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं कड़ाके की ठंड में पूरी पूरी रात जागकर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं फिर भी आवारा पशु फसलों को चौपट कर देते है। 6 महीने पहले ग्रामीणों ने एकत्रित होकर यह निर्णय लिया कि गांव के सहयोग से गौशाला का निर्माण कर आवारा पशुओं को रखा जाएगा। रबी की फसल के दौरान ग्रामीणों ने गायों को एक बाडे में रखकर उनके चारे पानी की व्यवस्था की अब ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक स्थाई व व्यवस्थित गौशाला बनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर गांव के बजरंग सिंह, मदनमोहन जोशी, भीमसिंह, बालमुकुंद शर्मा, मोहनलाल प्रजापत, धनसी राम, श्यामसुंदर शर्मा, दुर्गा सिंह शेखावत, महेश शर्मा, रामपाल सिंह, जय सिंह, दुर्गा राम प्रजापत, दिव्यांशु, जितेंद्र सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button