एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व प्री थल सेना कैम्प में
सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के ढांढ़ण गांव में द्वितीय राज.बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व प्री थल सेना कैम्प में भाग ले रहे एनसीसी कैडेटसों कोे ड्रील कम्पटीशिन का पूर्वाभ्यास करवाया गया। ड्रील कम्पीटिशन अभ्यास का निरीक्षण करते हुए कर्नल एसएस यादव ने कहा कि कैडेट्सों ने शिविर में आकर अपने देश के प्रति जो जज्बा दिखाया है जिससे यह लगता है कि ये बच्चें देश सेवा में अपना योगदान देंगे। शिविर में आकर गल्र्स कैडेट्सों ने संदेश दिया कि बालिका भी किसी से कम नहीं है। शिविर में योगाभ्यास करवाते हुए योगाचार्य डॉ.मनोज शर्मा ने कहा कि योग करने से स्वास्थ्य में सुधार आता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने घरों या सार्वजनिक पार्कों में जाकर एक घण्टे तक का योगा करना चाहिए जिससे शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। ढांढ़ण डेवलपमेंट ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया। अवलोकन के बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने कहा कि युवा पिढ़ी को स्कूल व कॉलेज स्तर पर लगने वाले ऎसे शिविरों में भाग लेना चाहिए। कर्नल जेएस धारीवाल ने बताया कि योग से शारीरिक कष्टों का निवारण होता है। उल्लेखनीय है कि यह कैंप ढ़ांढ़ण शक्तिपीठ परिसर में चल रहा है तथा इसमें लोहिया कॉलेज चूरू, मोहता कॉलेज राजगढ़, राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ सहित जयपुर, सीकर, झुंझुनूं व नवलगढ के 600 बॉयज व गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रहें है तथा कैम्प में आयोजन की मूलभूत सुविधाएं ढाढ़ण डेवलपमेन्ट ट्रस्ट द्वारा दी जा रही है जो ट्रस्ट का सामाजिक सरोकारों से जुड़ा सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर सुबेदार मेजर यूके राय, लेफ्टिनेंट .बीएल मेहरा, लेफ्टिनेंट नवीन, सैकेण्ड ऑफिसर बजरंगलाल मूड, थर्ड ऑफिसर अयाज अहमद, एनसीसी के सूबेदार बाबूलाल व हवलदार सुरेन्द्र ने रैली आयोजन में महत्ति भूमिका निभाई।