सीकर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा है कि वे राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण आवेदन समयबद्धता के साथ स्वीकृृत कर जरूरतमन्द को लाभान्वित करवायें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो किसान शामिल है उनके डाटा सेटलमेंट सभी बैंकर्स करवाये ताकि उन्हें योजना से लाभ मिल सके। जिले में फसल बीमा के लिए यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी ने वर्तमान में रबी 2016-17 में 25909 किसानों को 740.09 लाख रूपये का तथा खरीफ 2016-17 में 97608 किसानों को 4687.40 लाख रूपये का क्लेम सैटल कर दिया है, सभी बैंक शाखाएं अतिशीघ्र उसकी जमा संबंधित खातों में देवें। बैंकर्स एन सी एम एल प्रतिनिधियों को डाटा उपलब्ध नहीं करवा पाती है या पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं कर पाती है तो बीमा कम्पनी अधिक प्राप्त प्रीमियम राशि बैंको को लोटा देगी। इसलिए पोर्टल डाटा अपडेट करवायें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के लिए साक्षरता शिविरों का आयेाजन कर बैंको के आधारभूत उत्पादों की जानकारी ग्रामीणों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकाें से आरएसईटीआई प्रशिक्षण में बैरोजगार युवाओं को जो निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है उसके उद्देश्यों को प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण कर्मियों को आवश्यक ऋण सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी बैंकर्स का प्रधानमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में दिए गए अपेक्षित सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक मुकेश व्यास ने त्रैमासिक विवरण प्रस्तुत किया एवं समस्त बैंकर्स से फसल बीमा योजना के क्लेमों का त्वरित निस्तारण करवाने को कहा । बैठक में नाबार्ड के प्रबन्धक एच.पी. चन्देल, उपनिदेशक कृषि शिवजी राम कटारिया, एन यू एल एम परियोजना प्रबन्धक अरिविन्द सामोर सहित बैंकर्स प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।