क्षेत्र में 2 दिन से अनेक स्थानों पर बारिश के साथ हो रही है तेज ओलावृष्टि
झुंझुनू, दो दिन से मौसम ने अचानक से पलटी मारते हुए संदूक में रखने की तैयारी में स्वेटर-मफलर को फिर से संभालने के लिए लोगों ने मजबूर कर दिया है क्योंकि शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं जिलों में अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के समाचार लगातार मिल रहे हैं। कल झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी जिसमें रबी की फसल यानी सरसों, चना, गेहूं, प्याज की फसल को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा था। वही सीकर जिले के बाय और सुरेरा में आज सुबह तेज बारिश के साथ ओलों की ऐसी बौछार पड़ी जिससे किसानों की 75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तक फसल नष्ट होने के समाचार मिल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज ओलावृष्टि के कारण अनेकों पशु पक्षी काल का ग्रास बन गए। इसके साथ ही झुंझुनू जिले के इस्लामपुर, सुलताना, बगड़, किठाना, चनाना में इन दो दिन में तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। वही जिले के सिंघाना क्षेत्र में भी 3 दिन से लगातार बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं। इसमें मोई और भारु ग्राम में तेज ओलावृष्टि हुई है। इस प्रकार सीकर और झुंझुनूं जिले के अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के समाचार मिल रहे हैं। ओलो की यह बौछार किसानों पर आफत के समान बरस रही है। कई क्षेत्रों में तो इतनी तेज ओलावृष्टि हुई की सफेद चादर सी खेतों में बिछ गई है। वही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैल रहा है ऐसे में क्षेत्र में हो रही बारिश से क्या प्रभाव होगा इसके लिए हमने बीडीके अस्पताल के फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ से बात की तो उन्होंने बताया कि बारिश के इस मौसम के कारण से कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलने का खतरा और अधिक होगा। इसके लिए सभी को और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।