उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर
सूरजगढ़ (के के गाँधी) क्षेत्रीय राजनेताओं द्वारा अपने राजनैतिक लाभ को देखते हुए करवाए गए पंचायतों के गलत परिसीमन को लेकर ग्रामीण विरोध करने पर मजबूर हो गए। आज शुक्रवार को काजड़ा ग्राम पंचायत व फरट ग्राम पंचायत की महिलाओं ने मंजु तंवर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोनों पंचायतों को यथावत रखने की मांग की। बाबा रूडऩाथ मंडल कुम्हारों का बास व अन्य सामाजिक संगठनों ने उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मंजु तंवर ने कहा कि कुम्हारों का बास को गलत तरीके से काजड़ा पंचायत से हटाकर फरट पंचायत में जोड़ा जा रहा है वहीं फरट पंचायत के अमरसिंहपुरा व बिजौली को फरट से हटाकर अलग कर दिया गया। इस मौके पर शारदा देवी, शकुंतला देवी, भतेरी देवी, बबलु देवी, सुमन, मनीषा, सुनिता, दुर्गा देवी, राजबाला, कृष्णा देवी, सुमित्रा, पूर्व सरपंच अशोक काजला, मंजीत तंवर, धर्मपाल गांधी, बनारसी लाल, महेश, दयाराम, सरोज सविता, कौशल्या देवी सहित सैंकड़ों महिला पुरूष मौजूद रहे।