चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं में जल्द सुधार करने के निर्देश

 जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव एवं अतिरिक्त कलक्टर मुन्नी राम बागडिया ने मंगलवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियो तथा अस्पताल में सहयोग करने वाले भामाशाहों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.आर. गोठवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर से रोगियों के साथ आने वाले परिजनों आदि के कीमती सामान की चोरी की घटनाएं आये दिन हो रही है। ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेकर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को अविलम्ब ठीक करवाया जाये, जिससे कि इन घटनाओं पर अंकुश लग सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहां सुरक्षा गार्डो, सफाई कर्मियों एवं अन्य स्टाफ की कमी हो तो उन्हें पर्याप्त मात्रा में लगाया जाये, जिससे कि अस्पताल परिसर में रोजाना साफ-सफाई हो सकेे। उन्होंने कहा कि सफाई की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की जाये। अन्यथा जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में नियुक्त सभी चिकित्सा कर्मी यह सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपनी ड्यूटी पर आयें और अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं भर्ती रोगियों के उपचार में लापरवाही न बरतें। उन्होंने रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने की हिदायद भी दी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मुख्यमंत्री  निःशुल्क दवा योजना के तहत वितरित की जाने वाली दवाओं की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
झुंझुनू नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया, शिव चरण पुरोहित, ख्वाजा आरिफ, सवाई सिंह मालावत, बंधे के बालाजी ट्रस्ट के प्रतिनिधि नागेश कुमार एवं अस्पताल परिसर में पांच लाख रूपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले सीताराम शर्मा आदि ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए पुरजोर शब्दों में आवश्यक सुधार की मांग की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल में आये दिन होने वाली चोरियों की रोकथाम के लिये पुलिस विभाग की ओर से भी नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और इन सभी की कमाण्ड का संचालन अभय कमाण्ड सेंटर द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button