जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे उम्र के साथ होने वाले परिवर्तनों में अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें। अच्छे खान-पान से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी है, उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। यादव मंगलवार को जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन एवं आर एण्ड आर हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एनीमिया की रोकथाम एवं माहवारी प्रबंधन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को बिना किसी शर्म के अपने अंदर होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में खुलकर बात करनी चाहिये, जिससे कि इस संबंध में मन की भ्रांतियां दूर हो सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्यशाला युवा होती बालिकाओं में शारीरिक बदलाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक अच्छी मुहिम है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि बालिकाओं को उनके शारीरिक परिवर्तनों के बारे में जागरूक किया जा सके। इस कार्यशाला में जहां एनीमिया की जांच की जायेगी, वहीं माहवारी जैसी भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने आरआर हाॅस्पिटल का भी आभार व्यक्त किया कि इन्होंने इस कार्यशाला में अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभावान बालिकाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कार्यशाला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इसे बालिका विद्यालय में जिला प्रशासन एवं आरआर हाॅस्पिटल द्वारा बालिकाओं के लिये की गई एक नई पहल कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि माहवारी बालिकाओं मेें उम्र के साथ होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे निःसंकोच दूर करने में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।
आर आर हाॅस्पिटल के चैयरमेन राजेश रेवाड ने जेके मोदी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि दी। कार्यशाला के प्रारंभ में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहता, डाॅ संगीता तेतरवाल, जेपी जानू विद्यालय के प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेशक पवन पूनिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।