श्री बंधे का बालाजी मंदिर में रतिनाथजी महाराज को दी श्रद्धांजलि
झुंझुनू, श्री बंधे का बालाजी मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट की ओर से नववर्ष का आगाज 1500 जरूरतमंदों को राशन किट बांटकर किया गया श्री रतिनाथ जी महाराज की स्मृति में उनके भक्तों द्वारा। श्री बंधे का बालाजी मंदिर में रविवार सुबह महाराज जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर बतौर अतिथि दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के प्रवचनों से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। महाराज ने कहा कि धन की तीन गति होती है। इनमें परोपकार ही वह श्रेष्ठ मार्ग है जिससे मनुष्य धन की सद्गति कर पाता है। उन्होंने संतों के सानिध्य की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास सोनी ने किया इस अवसर पर सेवा कार्य में मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया, श्यामसुंदर गाडिया, मनोज व्यास, हरीश तुलस्यान, विजय गाडिया, संपत गाडिया, शशि टीबड़ा, सुरेंद्र राणासरिया, प्रमोद गाडिया, सुधीर टीबड़ा, नागेश स्वामी, अनिल केडिया, मुकेश ढ़ेढिया, अतुल गाडिया, टीबड़ा, संजय जगनानी, नीरज पुरोहित, गौरव गाडिया, अशोक हिसारिया, हनुमान सोनी कैलाश गाडिया, अमित जगनानी, श्रीकांत गाडिया, दीपक जालान आदि भी शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के रामानंद पाठक, भाजपा नेता कमलकांत शर्मा, ब्राह्मण समाज के उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया, महेश बसावतिया समेत सैकड़ों लोगों ने महाराजश्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।