चूरू जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय तक बैशाखी की फरियाद लेकर आये सरदारशहर के विकलांग बिल्लू को तुरंत संज्ञान लेते हुए बैशाखी की जगह ट्राई साईकिल की सौगात दी। रेल के एक्सीडेन्ट में अपना एक पैर गवां चुके विकलांग बिल्लू ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बैशाखी को कोई चोरी करके चले गया जिससे वह बहुत परेशान थे तथा बिल्कुल चल फिर नहीं पा रहे थे। परेशान होकर किसी की मदद से कलेक्टर साहब के यहां बैशाखी की फरियाद लेकर बिल्लू पेश हुआ तो कलेक्टर साहब ने रहम् करते हुए यह ट्राई साईकिल सौगात में दी। बिल्लू ने कहा कि यह मेरे लिए भगवान की किसी असीम सौगात से कम नहीं है। ट्राई साईकिल पाकर आंखों में खुशी लिए बिल्लू ने जिला कलेक्टर की इस सह्रदयता को शब्दों में बयां करने में भी असमर्थता दिखाई। विकलांग को ट्राई साईकिल प्रदान करने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि हमनें इस फरियादी की पेंशन के लिए भी समाज कल्याण अधिकारी को उचित कार्यवाही करके प्रकरण भेजने के लिए कहा है ताकि जरूरतमंद को समय पर सहायता मिल सके।