लोकपाल बी.के.शर्मा ने शिकायत की जांच करने के लिए ग्राम पंचायत खुडाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे तो उनको कार्यालय के ताला लगा मिला। उन्होने बताया कि सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को मोबाइल पर सूचना देने के बाद कार्यालय का ताला खुलवाया गया। लोकपाल बी. के .शर्मा द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत कैटल सेड निर्माण स्वीकृत मैटेरियल की सम्पूर्ण राशि का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की जांच ग्राम पंचायत खुडाना पंचायत समिति चिड़ावा में की गई। शिकायत कर्ता विजेन्द्र कुमार जाट निवासी खुडाना ने बयान में बताया कि उसने कैटल सेड निर्माण में प्रयुक्त मेटेरियल स्वयं लेकर आया केवल बिल मै जे. पी. कन्स्ट्रक्शन कम्पनी से रू. 72259/- प्राप्त किया। प्रोपराइटर जयपाल जो पंयाचत में ठेकेदार भी है कहा कि टेक्स काटकर 2-3 हजार कम करके राशि आने पर दे दी जाएगी।
लोकपाल ने जांच में पाया कि बिल सं. 197 दिनांक 30.06.2017 मै जे. पी. कन्स्ट्रक्शन कम्पनी का रू. 72259/- का भुगतान कम्पनी इसमें से टी.डी.एस रू. 744/- काटकर रू. 71515/- का भुगतान कम्पनी को कर दिया गया। कम्पनी ने चेक स. 743253 दिनांक 01.08.2018 बडौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक द्वारा रू. 61515/- विजेन्द्र कुमार को दिया। ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम एवं सरपंच सरोज ने बताया कि रणजीत, भगोती, धर्मपाल, मुन्नीदेवी, सन्तरा, धर्मेन्द्र, महेन्द्र सिंह, विजेन्द्र को इसी कम्पनी द्वारा मनरेगा कैटल सेड निर्माण सामग्री के बिल जारी किये गये एवं कम्पनी को भुगतान किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लोकपाल बी. के. शर्मा ने विकास अधिकारी चिडावा को निर्देशित किया है कि जेटीए महीपाल रिकार्ड सहित लोकपाल कार्यालय गुरूवार को उपस्थित हों। जांच के दौरान सहायक लेखाधिकारी राकेश बैसल भी साथ रहे।