अपराधझुंझुनूताजा खबर

मुकुंदगढ़ में मारपीट और दुर्घटना का मामला दर्ज

स्थानीय थाने में मारपीट और दुर्घटना कारित करने के दो अलग अलग मामले दर्ज हुए है । जानकारी के अनुसार देवगाँव निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को करीब 5 बजे सायंकाल के समय मेरा भाई विकास उर्फ भोला गाव के चोक में बैठा था कि गांव के ही रविन्द्र उर्फ लाला राजपूत पुत्र अमर सिंह ने अचानक आकर मेरे भाई के साथ मारपीट की और दाहिना हाथ तोड़दिया और गोड़े पर लाठियो से मारी जिससे उसे चोटे आई और गाव वालो ने उसे झुंझुनूं बीडीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया । इसी तरह ढ़ीगाल निवासी सतीश कुमार पुत्र विधाधर जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 अगस्त को उसका साला सुनील कुमार बाइक से बीबासर जा रहा था कि रात को 10 बजे के करीब ट्रक के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे उसका साला चोटिल और घायल हो गया। जिस पर उसे झुंझुनू बीडीके हॉस्पिटल और गंभीर घायल होने पर जयपुर रैफर किया गया । इस दुर्घटना से उसका दाहिना पैर कट गया और दाहिने हाथ पर चोट और फेकच्चर हो गया का अब तक जयपुर में उपचार चल रहा है । उपचार में व्यस्त रहने से करीब 2 माह के बाद अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है । पुलिस ने दोनों ही मामलो को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । दोनों ही जांच हेड कांस्टेबल पवन कुमार कर रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button