ताजा खबरसीकर

अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक ऋण दिलवायेगा – गोदारा

सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में प्रत्रकारों से रूबरू

सीकर, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा। आयोग अध्यक्ष गोदारा मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में प्रत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। आयोग अध्यक्ष गोदारा ने कहा कि प्रदेश का अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक ऋण देगा ताकि युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। गोदारा ने कहा कि आयोग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा यथासंभव जितनी मदद आयोग अपनी योजनाओं के तहत कर सकता है वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल सभी जातियों को आयोग से जोड़ते हुए उन्हें योजनाओं से अवगत कराया जाएगा तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा, किशन सिंह चौहान, संजय शर्मा, सुरेंद्र पारीक, अनिल काबरा उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button