बगड़ रोड़ स्थित रिधि सिदी रेस्टोरेन्ट में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अतुलनीय योगदान तथा राष्ट्रीय स्तर पर जिले को सम्मान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मीडियाकर्मियों का आभार जताया और कहां कि जिले की प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से ही माननीय मुख्यमंत्री की जनसंवाद यात्रा एवं माननीय प्रधानमंत्री की यात्रा सफल हो पाई हैं। सभी मीडियाकर्मियों के सहयोग एवं भरपूर प्रचार-प्रसार से ही इन कार्यक्रमों ने सफलता हासिल की हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने कहा कि नवलगढ़ में गैर जुलूस के दौरान अलग अलग मौके पर पत्रकारों का भरपूर सहयोग रहा हैं, जिसकी वजह से गैर जुलूस का त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया गया,इनके पीछे सभी मीडियाकर्मियों का सहयोग रहा हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के इस सहयोग में अहम भूमिका निभाने पर सभी पत्रकारगणों का आभार व्यक्त किया।
वहीं महिला अधिकारिता विभाग के सहाय निदेशक विप्लव न्यौला ने जिला स्तरीय सभी पत्रकारों का अभार व्यक्त किया ओर कहा कि जिले को बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान में मिली सफलता एवं माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश भर के 640 जिलों में इस अभियान की शुरूआत की उसके पीछे सभी पत्रकारों द्वारा चलाई गई सकारात्मक खबरों का असर हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक वैद्य रामावतार शर्मा, डिप्टी गौपाल शर्मा, जिला मुख्यालय के प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी एवं कैमरा मैन सहित सम्पादक उपस्थित थे।