ताजा खबरसीकर

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें विद्यालय भिजवायें- जिला कलेक्टर

सीकर,पंचायत समिति धोद के ग्राम पंचायत गोठड़ा तगेलान के अटल सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल का आयोजन जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से व्यक्तिगत समस्याओं का निरन्तर समाधान हो रहा है शिविरों की तिथी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे है उनका अधिक से अधिक योजनाओं का पात्र व्यक्ति लाभ उठा सकता है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि अपनी लाडली बालिकाओं को पढ़ाई के लिए सरकारी विद्यालय अवश्य भिजवायें,उनके भविष्य को उज्ज्वल बनायें। जिला कलेक्टर ने बारिश में भी ग्राम वासियों के आवेदनों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए कहा कि गौशाला के अनुदान के लिए सरकार की कमियों दूर कर उन्हें राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। सरपंच संतरा देवी ने ग्राम के विकास, सर्वजाति समाज के लिए सार्वजिनिक भूमि आवंटन करने, पशुपालन भवन निर्माण एवं सहकारिता समिति के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी जिस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों का बुलाकर निस्तारण के निर्देश दिये। रात्रि चौपाल में सहायक निदेशक भागीरथ सबल ने जैतून की खेती करने, कृषि योजनाओं एवं कृषि यंत्रों में मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर बल दिया। रोजगार अधिकारी चैनसिंह ने कौशल विकास प्रशिक्षण लेने, श्रमिक अपना श्रम विभाग में पंजीयन कराने, शुभ शक्ति योजना, अनेक सहायताओं एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त  जिला शिक्षा अधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि बालक-बालिकाओं को सरकारी विद्यालय में संस्कारवान शिक्षा दिलवाने के लिए नामांकन बढ़ाने का आव्हान् किया। सर्किल निरीक्षक ने युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने  एवं मोबाइल में अनेक फर्जी कंपनियों के कॉल आने पर सावधान रहने, प्रलोभन से बचने की जानकारी दी। उन्होंने दुर्घटना  में घायल व्यक्ति की सहायता करने पर पुलिस पूछताछ कर सकती है सहायता करने वाले को गवाह नहीं बनाया जाएगा यह कोर्ट के आदेश है।इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एसई विधुत विद्याधर सिंह, उपखण्ड अधिकारी भावना गर्ग, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।विधायक धोद गोरर्धन वर्मा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, उप जिला प्रमुख शोभसिंह अनोखू,समाजसेवी रामेश्वर रिणवां, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शुक्रवार को गोठड़ा तगेलान में 75 लाख की लागत का गोठड़ा तगेलान से कदमा का बास तक सड़क के नवीनीकरण का विधिवत शिलान्यांस किया। इस अवसर पर सरपंच संतरा देवी सहित मुरारीलाल कुमावत, भंवर शर्मा आदि ग्रामवासी एवं जनप्रनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button