सीकर, चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने शुक्रवार को खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से 37-80 किमी. की तीन सड़कों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं गोविन्दपुरा में 11 लाख रूपए की लगत से नव निर्मित सहकारी गोदाम का लोकार्पण कर कमलों से किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास की गति आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हर गांव में विकास की गंगा बह रही है। इस राशि से स्टेट हाइवे 113 से आभावास, गोविन्दपुरा से श्रीमाधोपुर वाया जाजोद एवं कांवट से खण्डेला गुरारा वाया खण्डेला मोड़ सड़कों का नवीनीकरण कार्य किया जायेगा। चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने गोविन्दपुरा में ही किसान ऋण माफी योजना के तहत आयोजित शिविर में 298 किसानों को 1 करोड़ 29 लाख के सहकारी ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किये। शेष किसानों के दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को हर संभव सहायता कर रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि ऋण माफी के दायरे में आ रहे किसानों को पुनः वित्तिय सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा। नव निर्मित सहकारी गोदाम में खाद, बीज एवं आवश्यक सामग्री का भंडारण कर सरंक्षित किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति खण्डेला प्रधान मूलचन्द वर्मा, प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक सुरेन्द्र सिंह पूनिया, सैकड़ों ग्रामीण प्रबुद्धजन, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच एवं विभागीय एवं सहकारी समिति के अधिकारी उपस्थित थे। चिकित्सा राज्य मंत्री ने अपने गृह क्षेत्र का दौरा करते हुए ग्राम बरसिंहपुरा के अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 151 गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किये।