ताजा खबरसीकर

सीकर में जल संरक्षण के लिए बहाया पसीना

सीकर,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत चल रहे जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत  शनिवार को धोद पंचायत समिति के सिहोट छोटी ग्राम पंचायत के भीराणा जोहड़ा में जिला स्तरीय सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धोद विधायक गोरधन वर्मा, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल , पुलिस  अधीक्षक विनित कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, एसीइओ अनुपम कायल, उपखण्ड अधिकारी धोद भावना गर्ग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों , कार्मिकों सहित पुलिस कार्मिकों , ग्रामवासियों ने श्रमदान में कार्य कर जल संरक्षण के लिए मानव श्रंखला बनाकर अपना पसीना बहाया।श्रमदान के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि  प्रदेश में पानी की समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जल स्वावलम्बन अभियान चलाया है। अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत भीराणा जोहड़ा में वर्षा का पानी संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कार्यों से जल का स्तर बढ रहा है  लेकिन हमें जल के संरक्षण का संदेश गांव-गावं, ढ़ाणी-ढ़ाणी तक पहुंचाना होगा  तभी यह अभियान सफल होगा।  उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं। बरसात का पानी आर.ओ. के पानी से भी श्रेष्ठ है।जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में जल की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में रहे इसके लिए प्रयास किये जारहे है। एमजेएसए अभियान को भविष्य के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह अभियान भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा लेकिन इसके लिए आम जन को आगे आकर सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत जल संरचनाओं को पुर्नजीवित कर जल संरक्षण कार्य  में सभी की सामूहिक भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जल बचत की अहम योजना के तहत जल सरंक्षण, संवर्धन के लिए एनीकट, टांकों का निर्माण एवं बावड़ियों का जीर्णोंद्धार कर भू-जल को उपर उठाने का उन्होंने सामूहिक श्रमदान में दिये गये सहयोग के लिए छात्रों, बुजुर्ग, ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक विनित कुमार राठौड ने कहा कि एमजेएसए अभियान के अन्तर्गत भीराणा जोहडे को सदर थाना पुलिस विभाग ने गोद लिया है। श्रमदान कार्यक्रम में पुलिस विभाग के 1600 कार्मिकों ने सामूहिक भागीदारी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान के संबंध में  पानी के महत्व के बारे में आमजन को जागरूक कर उन्हें जल संचय के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है।सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में सरपंच सावित्री देवी, अधीक्षण अभियन्ता (वाटरशेड) प्रहलाद सिंह जाखड, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शिवदयाल मीणा, उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा, तहसीलदार धोद जगदीश प्रसाद माहिच, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़़, सहायक निर्देशक ओमप्रकाश राहड़,जिला उद्योग केंद्र के आरके बगडिया, साहित जिला स्तरीय अधिकारी कार्मिक, गणमान्य नागरिक, गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button