ताजा खबरसीकर

राजस्व लोक अदालत कैम्प में नाम हुआ दुरस्त

सीकर, राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत दांतारामगढ़ तहसील के चिडासरा में न्याय आपके द्वार शिविर में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के समक्ष मालचन्द पुत्र बिडदाराम जाति गुर्जर निवासी चिडासरा तहसील दांतारामगढ़ जिला सीकर ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि मेरा राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम चिडासरा में  खाता संख्या 175 में नाम गगू पुत्र बिडदाराम दर्ज है जबकि मेरा सही नाम मालचन्द पुत्र बडदाराम है ।  मेरे अन्य खातो में व पहचान पत्र राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज में भी नाम मालचन्द दर्ज है। नाम में गलती उसने पिता के मरने के बाद  करीब 20-25 वर्ष पूर्व होना बतलाया। उपलब्ध रिकार्ड, सरपंच के  प्रमाण पत्र व मौके पर की गई पूछताछ के अनुसार मौके पर ही प्रार्थी का नाम गगू के बजाय मालचन्द पुत्र बिडदाराम करने के आदेश जारी किय गये। मौके पर ही नाम दुरस्त होने पर मालचन्द ने प्रसनन्ता व्यक्त की तथा सरकार व प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button