राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान राज्य के कई जिलों में गौवंशो में फ़ैल चुके लम्पी नामक संक्रामक स्किन रोग से बचाव,रोकथाम एवम बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है | विधायक महर्षि द्वारा लिखे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में आमजन गौवंश पालनकर अपनी आजीविका चलते है विगत कुछ दिनों से गौवंशो में लिम्पी स्किन रोग तेजी से फ़ैल रहा है जिससे पशुपालक बेहद चिंतित है राज्य के चिकित्सकों के अनुसार इस रोग की कोई दवा उपलब्ध नही है ऐसे में जो दवाइयां प्रचालन में है उनसे ही इलाज किया जा रहा है किसान वर्ग भी दुधारू पशुओं की ऐसी हालत देखकर दुखी हो रहा है समय रहते अगर इस रोग का आवश्यक इलाज व रोकथाम नही की गई तो आने वाले दिनों में गौवंशो के अस्तित्व पर भी खतरा पैदा हो जायेगा | इसी तरह से निराश्रित गौवाशों का भी इस रोग के चपेट में आने पर इलाज नही होना भी बेहद चिंताजनक है विधायक महर्षि ने मांग की है कि पशुपालकों की आजीविका व गौवंशो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरे विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ में अतिशीघ्र इस रोग से निवारण के लिए राष्ट्रीय स्तर के पशु चिकित्सकों की टीम मय मोबाइल वैन भेजते हुए सर्वे करवाकर निशुल्क चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था करवायें | ताकि गौवंशो पर मंडरा रहे इस खतरे से पशुपालकों को निजात दिलवाई जा सकें |