मनरेगा के तहत 5 से 20 जनवरी तक आयोजित हो रहे काम मांगो विशेष अभियान के तहत गुरूवार को पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायत भड़ौन्दा खुर्द में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि बीपीएल, अन्त्योदय, विधवा महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति- जनजाति आदि श्रेणियों का कोई भी व्यक्ति जॉब कार्ड बनवाने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। संबंधित विभागीय कार्मिक इन लोगों के पास जाकर उनसे जॉब कार्ड बनवाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि प्रत्येक निर्धन व्यक्ति को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा चारागाह भूमि में फलों के उद्यान लगाए जाएं जिससे पंचायत की आय में वृद्धि हो सके व भूमि अतिक्रमण मुक्त रह सके। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पालनहार योजना के तहत पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। ग्राम सेवक व पटवारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के साथ-साथ अपने कार्यालय में भी निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। जेटीए सुनिश्चित करें कि महिलाओं को उनके कार्य की नियमानुसार मजदूरी मिले। जिला प्रमुख सुमन रायला ने कहा कि काम मांगो विशेष अभियान का अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले, अधिकाधिक जॉब कार्ड बनें, इसके लिए सजगता से प्रयास किए जाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि यहां पूर्व में 759 जॉब कार्ड जारी किए गए थे, आज 11 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 3 विधवा, 3 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति व 4 अन्य श्रेणी के व्यक्ति शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी प्रेमबिहारी माथुर ने किया। इस अवसर पर सरपंच सीमा झाझड़िया, सहायक अभियन्ता रविन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।