झुंझुनूताजा खबर

सांतौर में शहीद नायक लालचन्द मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित

स्टेट मोटर गैराज, आयोजना (जनशक्ति), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), आपदा प्रबंधन एवं सहायता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि झुंझुनू वीरों की भूमि है, यहां के बेटों ने रणक्षेत्र में हमेशा झुंझुनू का नाम रोशन किया है और मुझे गर्व है कि मेरा रिश्ता इस महान जिले से बचपन से रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदों द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। यादव गुरूवार को बुहाना उपखंड की ग्राम पंचायत सांतौर में शहीद नायब सूबेदार हरिराम राआउमा विद्यालय के मैदान में आयोजित शहीद नायक लालचन्द मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर, अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे सैनिकों की सजगता की बदौलत ही हम सब सुरक्षित हैं। उन्होंने समारोह के दौरान शहीद वीरांगना रामकला का शॉल ओढ़ाकर तथा शहीद के दिव्यांग (नेत्रहीन) बेटे अजय कुमार का माला पहनाकर सम्मान किया। समारोह के दौरान शहीद हरीराम के परिजन वीर सिंह तथा शहीद सुनील के पिता सावरमल का भी सम्मान किया गया। समारोह में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि हमें देश को सर्वोपरि मानते हुए, देश हित में अपना हरसंभव योगदान देना चाहिए। जिन शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणाें का बलिदान दिया, उन्हेें देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button