कसेरू टीम 3-0 से विजेता रही
नवलगढ़, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एडवोकेट स्व. भागीरथमल स्वामी की 40 वीं पुण्य तिथि पर नवयुवक मण्डल ढ़िगाल की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच ढ़िगाल हरिकिशन डूडी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि नितिन अग्रवाल महावीर इन्टरनेशनल अपेक्स,जाकिर सिद्दीकी, पुष्करदत्त जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, सरपंच प्रतिनिधी डॉ. महेश बिशु, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र महला, जयसिंह कुलहरि पूर्व एसीबीओ नवलगढ़, झुन्झुनू नगर परिषद पार्षद प्रेम कस्वां,जनकराज बीकानेर, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी रहे। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन के अनुरूप नवयुवक मण्डल ढ़िगाल के इस आयोजन को सराहनीय बताया । नवयुवक मण्डल ढ़िगाल के अध्यक्ष सतीश डूडी ने बताया कि विगत 40 वर्षो से स्व. स्वामी की स्मुति में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर लगाातार ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कुल 16 श्रेष्ठ टीमों के बीच चार दिन तक मैचों का आयोजन किया गया है। विजेता एवं उपविजेता टीम का पुरूस्कार वितरण 31 दिसम्बर को भागीरथ मल स्वामी पार्क में आयोजित मुख्य समारोह में किया जावेगा।
नवयुवक मण्डल सचिव चन्दगीराम कुलहरि ने बताया कि उद्घाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिमांशु सिंह ने फुटबाल को किक लगाकर किया। कसेरू एवं जयसिंहपुरा ग्राम की टीमों के मघ्य मैच खेला गया जिसमें कसेरू टीम 3-0 से विजेता रही। मैच के निर्णायक रैफरी फुटबाल के पुर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश डूडी थे जबकि लाइनमैन सुर्यप्रकाश, विपिन व रोहित जांगिड़ थे। कार्यक्रम का संचालन जयसिंह कुलहरी ने किया।