डंफर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने के कारण हुआ हादसा। रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा के पास की है घटना
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को किए परिजनों के सुपुर्द, मृतक देवाराम के चाचा की रिपोर्ट पर हुआ थाने में मामला दर्ज
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बाईक पर सवार होकर जा रहे जीजा व साले की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के चाचा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा निवासी भगवानाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा निवासी 24 वर्षीय देवाराम मेघवाल एवं सरदारशहर तहसील के गांव बलडासर हाल निवासी गुंसाईसर 27 वर्षीय राजकुमार मेघवाल रतनगढ़ से गांव हुडेरा जा रहे थे कि गांव के पास पीछे से आ रहे डंफर के चालक ने तेज गति व गफलत बाजी से वाहन को चलाते हुए उन्हें ओवरटेक किया तथा अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाईक सवारों के गंभीर चोटें आई। इस दौरान गांव के लालाराम, गोपालराम व एक-दो अन्य लोग घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सुरेशकुमार के सुपुर्द की है। ग्रामीणों के अनुसार देवाराम व राजकुमार मित्र थे तथा रिश्ते में देवाराम जीजा था तथा राजकुमार साला था। देवाराम की करीब सात माह पूर्व ही शादी हुई थी।