सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया] डॉक्टर को धरती का भगवान माना जाता है मगर आप लोग अस्पताल में आने वाले लोगों को यहां से रैफर कर देते हो मगर ये रैफर वाला सिस्टम नहीं चलेगा इसमें सुधार करें तथा जिन रोगियों को रैफर करने की जरूरत हो उसे ही रैफर करें उक्त कथन विधायक कृष्णा पूनियां ने कस्बे ने राजकीय रेफरल अस्पताल राजगढ में आयोजित बैठक में कहे। पूनियां ने कहा भगवान माने जाने वाले पेशे से खिलवाड़ न करें, कम से कम भावना से तो खिलवाड़ मत करों एवं अस्पताल में चल रहे चिकित्सकों के आपसी विवाद को बढावा न दे, जनता की सेवा करें। वही इस बैठक के दोरान उपस्थित लोगों ने अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाये तो पूनियां ने चिकित्सकों से कहा कि आज वे पहले से समस्त स्टाफ को अवगत करवाकर आई है मगर आगें कभी भी आकस्मिक निरीक्षण कर सकती है एवं उस दौरान यदि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। वहीं लोगों द्वारा अस्पताल की अनियतिताओं पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा ने कहा कि नौकरी मत पकाओं तथा सुबह से शाम हो इस सोच को बदले वरना इस परिपाटी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं पूनियां ने राजकीय रैफरल अस्पाल में चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि इस अस्पताल में बड़े शर्म की बात है कि अस्पताल की जांच मशीनों की वास्तिवीक स्थिती बताने के लिए भी कागजात देखकर बताना पड़ रहा है तथा कहा कि जिन-जिन जांच मशीनों की आवश्यकता है वह बताये मगर समस्त स्टाफ को अपना कार्य करना पड़ेगा। पूनियां ने कहा कि सरकार 99 प्रतिशत दवाऐं फ्री उपलब्ध करवाती है तो यहां पर उपलब्ध क्यों नही है, मगर जिन दवाओं की जरूरत हो उसके बारे में दो दिन में पूरी जानकारी सहित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाये उसे वे पूरा करवायेगी तथा कहा कि जो दवाऐं अस्पताल में उपलब्ध नहीं है उसे चिकित्सक बाहर से खरीद कर मरिज को उपलब्ध करवायें, लेकिन मरिजों को दी जाने वाली दवाओं की पर्ची बाहर भेजने वाला सिस्टम बन्द किया जाये। वहीं रेफर करने वाली स्थिती पर डॉ जय लखटकिया ने कहा कि पूर्व में भी रैफर नहीं होने के चलते एक मरिज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसका तीन चिकित्सकों पर मुकदमा चल रहा है ऐसे में जिन मरिजो को रैफर की आवश्यकता होती है उसे ही रैफर किया जाता है। इस दौरान हाजी सुलेमान चौहान ने कहा कि पूर्व में एक व्यक्ति को कुते ने काट लिया था उस मरिज का भी इलाज नहीं किया गया इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है। वहीं लोगों की मांग पर नसबंदी के लिए आने वाली महिलाओं को समय पर कार्ड उपलब्ध करवाने, जिन दवाओ की अस्ताल में कमी हो एवं जांच मशीन की कमी हो उसे अवगत करवाने, समस्त चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में आने, सूचना पटट मुख्य द्वार पर लगाने सहित अस्पताल में समस्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिये। वहीं विधायक पूनियां ने ओपीडी, लैब, ऑपरेशन थियेटर सहित सभी वार्डो का निरिक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरिजों की कुलाक्षेप पुछकर उनकी समस्याऐं जानी। इस अवसर पर डॉ जयलखटकिया, डॉ राजेश, डॉ सज्जन, डॉ आंकाक्षा गौड़, सहित चिकित्सा स्टाफ व राजेश नांगल, नसीम कुरैशी, राजेश सींवर, रोहित पूनियां, कृष्ण मेहड़ा, सिकन्दर जाटू, दिलबाग पूनियां सहित अनेक लोग उपस्थित थे।