झुंझुनू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार पूर्णत जनकल्याण को समर्पित है।भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले 9 माह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने पिछले पचास वर्षों से झुझुनू ज़िले में नहर लाने के नाम पर स्थानीय लोगों को ठगा ,वहीं भजनलाल शर्मा ने ताजेवाला हेड से यमुना के पानी के राजस्थान में उपयोग हेतु केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, राजस्थान एव मध्यप्रदेश के मध्य एमओयू करके झुझुनू ज़िले को जल्द ही यमुना का पानी मिलने की दिशा में कार्य किया है। राजस्थान सरकार ने पेयजल योजनाओं पर 5870 करोड़ रुपये व्यय किए है व जल जीवन मिशन में 9.03 लाख नल कनेक्शन दिए हैं।राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के लोग बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रहे थे परंतु आज भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम एव एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया एव एनएलसी इंडिया के मध्य 28,500 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा एव 3350 मेगावाट की थर्मल परियोजनाएँ स्थापित करने हेतु 1 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश हेतु एमओयू किया है। कुसुम सी के अन्तर्गत 1783 स्थानों पर 4524 मेगावाट के संयंत्रों की स्थापना के लिए कार्यदेश जारी किए है,लगभग 3 लाख कृषि कनेक्शन धारकों को दिन में बिजली उपलब्ध रहेगी। आने वाले समय में राजस्थान बिजली अन्य प्रदेशों को देने वाला राज्य बनेगा। पेपर लीक मामलो में एस आई टी गठित कर 52 एफ़आईआर दर्ज की व 173 दोषियों की गिरफ़्तारी हुई जिसमें कई बड़े मगरमच्छ भी हैं। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में प्रधानमंत्री उज्वला योजना एव चयनित बीपीएल के 73 लाख परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल रहे है जिसमें 126 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध है। प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को भी एक सितंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है जो भजनलाल शर्मा सरकार की एक जनकल्याणक़ारी योजना है। अब तक 30 हज़ार पदों पर नियुक्ति दे दी गई व 10 हज़ार पदो के लिए परीक्षा परिणाम जारी हुआ है तथा 29 हज़ार पदों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर बेरोज़गार युवाओं के लिए रोज़गार के रास्ते खोले हैं। महिलाओं की सुरक्षा व समृद्धि हेतु तृतीय श्रेणी शिक्षक 1 भर्ती में महिला आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। तीन लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाई गई है। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत एक अगस्त 2024 से बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेर्विंग बॉण्ड प्रदान किया जा रहा है।छत्राओं को 10,152 स्कूटियाँ प्रदान की गई हैं। महिलाओं की सुरक्षा हेतु भजनलाल सरकार द्वारा विशेष क़ानूनी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि में सहायता प्रति परिवार 6 हज़ार से बढ़ाकर 8 हज़ार रूपए वार्षिक किए गए हैं। गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपये का बौनस किसानों को दिया जाना शुरू किया। 70 हज़ार किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने के साथ किसानों को बिजली के बिलों में 15,682 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में 203 नए जन औषधि केंद्र खोले गए है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैंसर के उपचार हेतु 73 डे केयर पैकेज देने का कार्य सहित मूल भूत सुविधाएँ सड़क, बिजली, पानी की योजनाओं पर त्वरित कार्य किया जा रहा है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए भजनलाल शर्मा सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में 70 प्रतिशत कार्य पूरे भी कर दिए गए है। आज राजस्थान विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। इस मौक़े पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रजनीश शर्मा चनाना,नगर मंडल अध्यक्ष एव ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, संजय जांगिड, संजय मोरवाल, रवि लांबा, रामनिवास सैनी, सुरेंद्र छावसरी , विजय नायक सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।