लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। युवा संसद, बाइक रैली जैसे आयोजनों के बाद अब 10 मार्च तक संगठनात्मक समीक्षा के लिए मंडलों की बैठक होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि मंगलवार से भाजपा का मंडल प्रवास योजना कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके तहत हर विधानसभा में दो-दो मंडलों की बैठक होगी। जिसमें वे स्वयं तथा जिला संगठन प्रभारी विधायक सुमित गोदारा भी मौजूद रहेंगे। इन बैठकों में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा करने के अलावा पन्ना प्रमुखों तक की चर्चा की जाएगी। पहले दिन मंडावा विधानसभा में तीन जगहों पर छह मंडलों की बैठक होगी। मावंडिया ने बताया कि सुबह 11 बजे मलसीसर व अलसीसर मंडल की बैठक लोहारूका गेस्ट हाउस में होगी। इसके बाद बिसाऊ और बिरमी मंडल की बैठक दोपहर अढ़ाई बजे शिव कॉम्प्लेक्स बिसाऊ में तथा मंडावा व नूआं मंडलों की बैठक शाम साढ़े चार बजे मंडावा के सूर्या पैलेस में होगी। इन तीनों ही बैठकों में भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच लोकसभा चुनावों को लेकर टिप्स देगें तथा विधायक नरेंद्रकुमार मौजूद रहेंगे।
-चार नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारियां
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि जिले की सात विधानसभा सीटों की होने वाली बैठकों के लिए वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारियां दी गई है। इन बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रभारी के अलावा इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी। जो पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। मंडावा के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, नवलगढ़ व उदयपुरवाटी के लिए सांसद संतोष अहलावत, झुंझुनूं व पिलानी के झाबरसिंह खर्रा तथा खेतड़ी व सूरजगढ़ के लिए प्रेमसिंह बाजौर को जिम्मेदारी दी गई है।
-बैठक में इन पदाधिकारियों से होगी चर्चा
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि बैठकों में मंडल अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक, बूथ अध्यक्ष व भाजपा के पदाधिकारी व नेताओं को आमंत्रित किया गया है।