प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) में किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण तथा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से मुकुन्द सेवा सदन में किया जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक जैसे रिक्शा चालक, रेहड़ी-ठेला विक्रेता, ईंट-भट्टों व घरों में कार्य करने वाले श्रमिक, खेतिहर मजदूर आदि जुड़ सकते हैं। योजना में 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति 55 रूपये से 200 रूपये तक मासिक जमा करवाकर 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3 हजार रूपये की मासिक पेंशन के हकदार होंगे। योजना से जुड़ने के लिए बचत, जनधन खाता पासबुक व आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर, एलआईसी की शाखाओं, जिला श्रम विभाग कार्यालय व ईपीएफओ के जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।