आज भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी इसमें शेखावाटी क्षेत्र में शामिल 3 जिलों में चूरू को छोड़कर सीकर और झुंझुनू पर पहले प्रत्याशी की घोषणा करना भी चौकानेवाला माना जा रहा है। क्योकि चूरू सांसद राहुल कस्वा के प्रति पार्टी को सकारात्मक रुझान ही मिल रहे थे वही सीकर से इस बार प्रत्याशी बदलने के कयास लगाए जा रहे थे जिनको धत्ता दिखाते हुए पार्टी ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर पुनः एक बार विश्वास जताया है। वही झुंझुनू की सीट से मौजूदा सांसद संतोष अहलावत का टिकट काटकर विधायक नरेंद्र खीचड़ को थमा दिया गया है। इकलौती महिला सांसद संतोष अहलावत की टिकट कटने के कयास तो लगाए जा रहे थे लेकिन सीकर के प्रत्याशी पर पुनः विश्वास जताकर अहलावत को दरकिनार करना थोड़ा सा अटपटा जरुर है लेकिन विधायक नरेंद्र खीचड़ की मिलनसार व ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि को देखते हुए उन्हें भी टिकटों की दौड़ में मजबूत माना जा रहा था। वहीं झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के एक धड़े का यह मानना कि सांसद संतोष अहलावत सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय नहीं रही। यह भी इनके लिए नुकसान दायक रहा। ऐसा लगता है कि अहलावत अपनी टिकट को लेकर पूर्ण विश्वास में थी या अपने टिकट कटने को लेकर वह आशंकित थी तभी वे कुछ समय से साइलेंट मोड़ में नजर आ रही थी। बहरहाल सूत्रों के अनुसार अहलावत अपने कार्यकर्ताओ के साथ कल मीटिंग करके ही आगे की रणनीति तय करेगी।