सूरजगढ़ [के के गाँधी ] भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरूवार को जारी 184 लोकसभा सीटों में मौजुदा सांसद संतोष अहलावत की टिकट काटे जाने को लेकर शुक्रवार को सांसद आवास पर पहुंचे अहलावत समर्थकों ने पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी का गलत निर्णय करार दिया गया। शुक्रवार को सांसद आवास पर जमा हुए हजारों अहलावत समर्थकों ने कहा कि जब अहलावत ने टिकट नही मांगी तब जबरदस्ती इन्हे लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया और आज जब सांसद ने लोकसभा में अपना वजूद बनाया तो इनकी टिकट काटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उन्होनें हमेशा पार्टी के हित में काम किया और जिले में पार्टी को खड़ा करने में अहम भुमिका निभाई पिछले पांच साल में उन्होनें जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी टीम गठित की लेकिन आज पार्टी द्वारा बिना कारण के टिकट काटना बहुत ही दु:खदाई है इस दौरान अहलावत की आंखों में आंसु छलक आए। जब उनसे आगे की रणनीति को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होनें कहा कि मै हमेशा मेरे कार्यकर्ताओं के साथ रहुंगी जल्द ही जिला मुख्यालय पर बड़ी जनसभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी जो कार्यकर्ताओं का निर्णय होगा वो सर्वमान्य होगा। इस दौरान झुंझुनूं सभापति सुदेश अहलावत व उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर उन्होनें भावुक होते हुए कहा कि उन्होनें दलगत राजनीति से हटकर विकास की राजनीति की लेकिन फिर भी टिकट काटना समझ से परे है। जब उनसे चुनाव लडऩे के बारे में सवाल किया तो उनका जवाब था वो पार्टी में रहेगीं लेकिन जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसभा में समर्थकों का फैसला अंतिम होगा।