झुंझुनू, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया गया। सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने जल के महत्व को समझाते हुए बताया कि ‘‘जल हमारे लिए सोना, इसे कभी नहीं खोना है’’। इंजी. ढूकिया ने हमें पानी का सदुपयोग करते हुए प्राचीन जल श्रोतों के रख-रखाव की नसीहत दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि ‘‘बिन पानी सब सून कहावत’’ को चरितार्थ करते हुए बूंद-बूंद को मूल्यवान बताया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने दैनिक जीवन में जल को उचित ढंग से उपयोग करते हुए पेड़-पौधों व प्रकृति की रक्षार्थ काम लेने की सलाह दी। उन्होनें बताया वर्षा के जल को संचित करने के लिए कुण्ड व टांको का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय जल संरक्षण विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रभारी मंगल जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में नेहा, अभिषेक, रोहित ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, सुधीर शर्मा, संगीता जानू, निधि सिहाग, कमल सिहाग, योगेन्द्र बसेरा, अभिषेक महमिया आदि मौजूद थे।