चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जयपुर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोदी की सेवाएं अब झुंझनू में

प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को डी जी टी हॉस्पिटल में देखेंगे मरीज

झुंझुनू, अब झुंझनू में भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। जयपुर स्थित रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल से हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के डॉ. ललित मोदी अब झुंझुनू में अपनी नियमित सेवाएं देगें। हॉस्पिटल के बोन एंड जॉइंट डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. ललित मोदी झुंझुनू के डीजीटी हॉस्पिटल में हर माह के दूसरे बुधवार को मरीजो को देखंगे। घुटने, कूल्हे या कंधे से सम्बंधित कोई भी परेशानी, जोड़ो में दर्द या तकलीफ, लचक या चलने फिरने में परेशानी, घुटने के लिगामेंट की चोट के लिए शुरुआती परामर्श सेवाओं के लिए अब मरीजों को झुंझुनू में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल की विश्वस्तरीय परामर्श सेवाएं मिल सकती है। घुटने कूल्हे या कंधे का जोड़ प्रत्यारोपण करने में डॉ. मोदी को विशेष अनुभव प्राप्त है। वर्ष 2016 में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर की शुरुआत के साथ जयपुर शहर में अपनी नैदानिक ​​विशेषज्ञता, अल्ट्रा-आधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी, और विश्व स्तरीय गुणवत्ता और रोगी देखभाल प्रोटोकॉल लाए है। आज बुधवार से झुंझुनू में डॉ मोदी की परामर्श सेवाओं की शुरुआत हुई, जिसके पहले दिन काफी मरीजों ने परामर्श का लाभ उठाया। जो अब नियमित तौर से दूसरे बुधवार को रहेगी।

Related Articles

Back to top button