दांतारामगढ़ में पेयजल किल्लत आमजन हुआ परेशान पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि
राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खोखले वादे हुए भूमिगत
30 हजार से अधिक आबादी वाले दांता में विभाग ने मात्र 25 टैंकर शुरू कर की खानापूर्ति
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] एक तरफ तो प्रदेश में हो रही भीषण गर्मी की मार से आमजन त्रस्त है और इस गर्मी में पानी सबसे अधिक आवश्यकता होती है जो ना के बराबर मिल पा रहा है। बात करें दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तो यहां पर कई सालों से पेयजल की भारी समस्या है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से दांतारामगढ़ में पेयजल व्यवस्था की बातें करते हैं लेकिन यह बातें केवल कागजों तक ही सीमित रह जाती है। पेयजल के लिए दांतारामगढ़ के प्रत्येक गांव में त्राहि-त्राहि मची है। दांता कस्बे में 4 दिन में 1 बार जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई दी जा रही है जो कि ना के बराबर है। और ग्राम पंचायत दांता की कई वार्डों में तो जलदाय विभाग की सप्लाई की एक बूंद भी नहीं पहुंच पाती है। यहां के लोग अपनी गाढ़ी कमाई के ₹600 देकर पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर है। इस महंगाई और बेरोजगारी में जहां दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल है वहां महीने की हजारों रुपए पीने के पानी के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं बिजली से ज्यादा पानी महंगा पड़ रहा है। दांता के वार्ड नंबर 6 खोरानीयों की ढाणी निवासी दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष ग्राम पंचायत पहुंचे और पंचायत का घेराव किया उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत को पेयजल की समस्या हल नहीं करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में पिछले 3 साल से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है और लोग पानी के टैंकर बाहर से मंगवाकर अति आवश्यकता की पूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रशासन की होगी।
दांता में 29 वार्ड फिर भी विभाग ने शुरू किए मात्र 25 टैंकर
गर्मियों में जलदाय विभाग द्वारा पानी के टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है और इस साल भी 4 दिन पूर्व ही जलदाय विभाग द्वारा पानी के टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की है लेकिन आपको बता दें कि 30 हजार से अधिक की आबादी वाले दांता कस्बे में कुल 29 वार्ड हैं लेकिन फिर भी जलदाय विभाग द्वारा दांता कस्बे के लिए प्रतिदिन 25 पानी के टैंकर स्वीकृत किए हैं। आपको बता दीजिए विभाग के नियमानुसार प्रति 400 लोगों की आबादी में एक पानी के टैंकर दी जाती है इस हिसाब से दाता में प्रतिदिन करीब 75 पानी के टैंकरों की सप्लाई होनी चाहिए लेकिन विभाग ने मात्र 25 पानी के टैंकर स्वीकृत किए हैं जिससे कि ना के बराबर पीने का पानी मिल रहा है। उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से दांता कस्बे के लिए जो पानी के टैंकरों की डिमांड विभाग से की गई है।