कस्बे वासियों ने बटालियन एवं पुलिस कर्मियों का माला पहना कर किया स्वागत सम्मान
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ के दांता व रामगढ़ कस्बे में जयपुर में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स आरएफ की 83 बटालियन द्वारा कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, सुरेश सिंह पायल एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में उप कमांडेंट सरवर खान एवं सहायक कमांडेंट बीरबल राम मीणा, डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप कमांडेंट सरवर खान, सहायक कमांडेंट बीरबल राम मीणा, एसएचओ मदन कड़वासरा एवं पुलिस थाना टीम के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया इसके साथ ही कस्बे के मुख्य बाजारों एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उस स्थान पर तुरंत पहुंच कर शीघ्रता प्रभावी कार्रवाई की जा सके इसके साथ ही पुलिस थाना दांतारामगढ़ में शांति समिति तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर शांति एवं भाईचारे से मिलकर रहने तथा अप्रिय घटना होने पर तुरंत बातचीत द्वारा समझाने के बारे में समझाया। फ्लैग मार्च के दौरान दांता कस्बे में पुलिस चौकी में गणमान्य नागरिकों एवं भामाशाहों द्वारा बटालियन टीम के अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं पूरी टीम के लिए जलपान की व्यवस्था की। आर ए एफ बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा एवं बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति गठित होने एवं प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि द्रुत कार्य बल द्वारा किया जाने वाला यह एक अभ्यास है जो कि नियमित अंतराल के बाद किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां प्राकृतिक आपदा सामाजिक परिवेश समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शांति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके। परिचय अभ्यास में निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिजारणिया, निरीक्षक प्रकाश सिंह, निरीक्षक धीरेंद्र कुमार शर्मा एवं निरीक्षक दीपेंद्र कुमार कनवा के अतिरिक्त बल के अन्य अधीनस्थ अधिकारी गण एवं रैंक के अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।