अपराधझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – सारी सरपंच व उनके भाइयों पर लगाया मारपीट और अश्लील हरकत का आरोप

गांव सारी की पूजा मेघवाल ने जेठ संदीप कुमार जाट को न्याय दिलाने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार जिला कलेक्टर से लगाई

साथ ही भूमि के खसरों का सीमा ज्ञान करवाकर उनके घर का रास्ता खोले जाने की मांग भी जिला कलेक्टर से की है

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गांव सारी की पूजा मेघवाल ने आज परिजनों के साथ मिलकर अपने जेठ संदीप कुमार जाट को न्याय दिलाने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार जिला कलेक्टर से लगाई। जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मैं पूजा मेघवाल पत्नी सत्यवीर जाट गांव सारी की रहने वाली हूं। मेरे पति रेवाड़ी में मजदूरी का काम करता है। मेरे घर के पास ग्राम पंचायत द्वारा खसरा नंबर 250 में चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत सारी के सरपंच उमेद सिंह बराला कि मेरे परिवार के साथ पुरानी रंजिश है। जिसके चलते खसरा नंबर 250 की हद से बाहर जाकर खातेदारी की भूमि खसरा नंबर 249 में निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे उनके घर का मुख्य दरवाजा बंद हो रहा है। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए 8 मई को जब उन्होंने उलाहना दिया तो सरपंच और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट और अश्लील हरकत की। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाना चिड़ावा में दर्ज करवाई गई। वही खसरो के सीमा ज्ञान के लिए उनके जेठ संदीप कुमार ने 29 अप्रैल को तहसीलदार एवं विकास अधिकारी चिड़ावा को लिखित में रिपोर्ट दी थी। इसी दिन पटवारी को तहसीलदार द्वारा सीमा ज्ञान का आदेश मिल गया था। पटवारी ने 2 मई को उसके एवं उसके परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में सरपंच के दबाव में आकर सीमा ज्ञान कर दिया। 8 मई को ग्राम सेवक की अनुपस्थिति में उनके जेठ पर राज कार्य बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज करवाना भी ज्ञापन में बताया गया है। वही ज्ञापन में बताया गया कि सरपंच अपनी दबंगई के चलते पैसों के बलबूते पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने परिवार और उसको सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही ग्राम सेवक की घटना वाले दिन की कॉल डिटेल और लोकेशन पता लगाने के साथ राजकार्य में बाधा का झूठा मुकदमा की सच्चाई का भी पता लगाने की मांग करने के साथ खसरों का सीमा ज्ञान करवाकर उनके घर का रास्ता खोले जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग महिला विकास मंत्री जिला पुलिस अधीक्षक सीईओ जिला परिषद झुंझुनू को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button