धर्म कर्मसीकर

सीकर जिला प्रशासन ने की जीण माता मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा।

श्रद्घालुओं की आस्था को सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है ऐसे में जीणमाता मेले में आने वाले भ€तों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सभी विभाग, ग्राम पंचायत व मंदिर ट्रस्ट मिल कर व्यवस्थाओं को सक्रियता से अंजाम दे ताकि नवरात्रा में आयोजित आस्था का समागम सफल हो सके। यह बात जिला कले€टर नरेश कुमार ठकराल ने शनिवार को जीणमाता स्थित ग्राम पंचायत गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जीणमाता मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। ठकराल ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं हो इस पर कड़ी नजर रखी जाये। इस दौरान जिला कले€टर ने बिजली, पेयजल, सफाई, यातायात, वाहन पार्किंग व चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोडवेज व परिवहन विभाग ने जो व्यवस्थाएं खाटू मेले में की थी वैसी ही यहां पर भी करना सुनिश्चत करें तथा बसों में ओवर लोड़ नहीं रहे व यात्री बसों की छतों पर यात्रा कदापि नहीं करें। मेले में पुलिस, 150 होमगार्ड एवं मन्दिर कमेटी की ओर से 60 होमगार्डों की नियुक्त करने, बत्तीसी संघ, पुलिस जाप्ते के ठहराव स्थल पर विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थायें करने, विद्युत विभाग को विद्युत के ढीले तारों को कसवाने सहित विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से किए जाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को पार्किंग स्थल पर भूमि का नाप करवाकर चूने की लाईनिंग करवाने तथा सडक़ मार्ग पर रिफ्ले€टर व साईन बोर्ड लगाने, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की गुणवत्ता की जांच करने सहित दो ट्यूबवैलों को चालू हालत में रखने व दो अतिरिक्त मोटरों की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दवाईयों,एम्बूलेंस, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित 8-8 घण्टे की पारियों में 24 घण्टे चिकित्सा व्यवस्थायें सुचारू रखने को कहा। पुलिस अधीक्षक विनित कुमार ने मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि मेले के दौरान अवैध शराब की बिक्री नहीं हो इसके पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। पुलिस उपाधीक्षक अयुब खान ने बताया कि जीणमाता में अवैध शराब बेचने के संभावित स्थल पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने हर्ष मार्ग व कोछोर मार्ग, दांता से जीणमाता मार्ग के पेचवर्क पूरे नहीं होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रहलाद सिंह को तत्काल पेचवर्क करवाने के निर्देश दिये। रोड़वेज विभाग द्वारा बताया कि मेले के दौरान इस बार रोड़वेज की 15 अतिरिक्त बसें लगाई जायेगी। मेले में डीजे, पशुबली, शराब बिक्री पूर्णतया निषेध रहेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत को सीसीटीवी

जीण भवानी के दर पर प्रशासनिक अधिकारी

कैमरे एवं मन्दिर कमेटी को 5 वाकी टाकी व वायरलेस सेट की व्यवस्था रखने, बत्तीसी संघ को सप्तमी व अष्टमी को तिबारे उपलŽध कराने, पलसाना डेयरी को दूध,दही, छाछ, लस्सी की व्यवस्था करवाने एवं पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं को पकडऩे की हिदायत दी। इस दौरान एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, तहसीलदार सीमा खेतान, सरपंच अशोक सिंह शेखावत, अधीक्षण अभियन्ता (जलदाय) शिवदयाल मीणा, अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत) अरूण जोशी, पंचायत समिति सदस्य दीपक पाराशर, मंदिर ट्रस्ट के बंशीधर पुजारी, महेन्द्र पुजारी, जुगल पुजारी,राधेश्याम पुजारी,भगवान सिंह चौहान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद जिला कले€टर सहित सभी अधिकारियों ने बत्तीसी संघ के ठहराव स्थल, नियंत्रण कक्ष, मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, काजल मंदिर क्षेत्र से जीणमाता मुख्य मंदिर बाजार व पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला कले€टर ने जीण माता मंदिर में विधिवत पूजा दर्शन कर जिले, देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button