उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती धनावता रोड़ पर स्थित खांडेश्वर धाम में हिंदू माता गौ सेवा समिति उपचार केंद्र पर घायल गोवंश की सेवा करने के लिए भामाशाहों का सहयोग मिलने लगा है। बाबा अशोक सैनी ने बताया कि लुताप व भीषण गर्मी में घायल गोवंश की सेवा के लिए लोग भामाशाह बनकर आ रहे हैं। भामाशाहों द्वारा घायल गोवंश के लिए चार, सब्जी, तरबूज, पानी के लिए सहयोग करने में काफी लोग जुट रहे हैं। भामाशाहों के सहयोग से गौ सेवा समिति उपचार केंद्र पर समिति के सदस्यों द्वारा दिन-रात सेवा में जुड़े हुए हैं। घायल गोवंश के लिए कुलर व पानी की व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि मनीष जांगिड़ की बहन व विद्याधर सैनी ने अपनी पोती डॉक्टर इशिका सैनी के जन्मदिन पर अनूठी पहल कर घायल गोवंश का उपचार के लिए आर्थिक सहयोग किया है। इस दौरान विनोद सैनी, मुकेश सैनी, गोपाल शर्मा, अमित जांगिड़, अनूप जांगिड़, सुनील सैनी, अभिषेक सैनी सहित गौ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।