सीकर, ढांढ़ण डेवलपमेंट ट्रस्ट में द्वितीय राज बटालियन एनसीसी के के तीसरे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल अशोक राय ने नशा मुक्ति अभियान में केंडिडेट्स को नशा, पैसे की बर्बादी के साथ—साथ सारीरिक नुकसान पहुंचाता है। जो व्यक्ति नशा नहीं करता है उसका स्वास्थ्य कैसा है, वह आपके सामने है। उन्होंने कहा कि आप सभी आज प्रतिज्ञा करों की नशा मुक्त भारत में अपनी भादारी निभाएं ओर अपने—अपने क्षेत्र में नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान की जानकारी दें। इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कुमार ने बताया कि शिविर में स्वच्छ भारत अभियान एवं पैन्टीग कार्य भी करवाएं जा रहे है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर किशोर रायमांझी, सुबेदार हवा सिंह, बीएचएम कुंभाराम आदि ने शिविर में भाग लिया।