ब्लॉक के पांच भामाशाह और तीन प्रेरक होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय विद्यालयों में दानदाताओं द्वारा मानवीय एवम् भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाने के लिए सुजानगढ़ ब्लॉक स्तर पर किए गए विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप गत वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपए से अधिक के कार्य करवाए गए । इस उत्कृष्ट योगदान के लिए ब्लॉक के दानदाता बजरंगलाल सूरजमल तापड़िया , किशनलाल सारडा , शशिकला कंकानी ,सुमेरमल सुराणा एवम् भंवरलाल तापड़िया राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से विभूषित होंगे तथा पूर्व में राज्य स्तर पर भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मानित हो चुके सेवा निवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास तथा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त चैनरूप दायमा एवम् समाज सेवी दिनेश पिपलवा आगामी 11 सितंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित होंगे । राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोज्य सम्मान समारोह में चूरू जिले से सम्मानित होने वाले 12 में से 5 भामाशाह एवम् 8 में से 3 भामाशाह प्रेरक सुजानगढ़ ब्लॉक से हैं । इसी प्रकार जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले 75 में से 18 भामाशाह एवम् 14 में से 4 प्रेरक सुजानगढ़ से हैं ।पूर्व सी बी ई ओ व्यास ने बताया कि सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा दो करोड़ निन्यानवे लाख , किशनलाल सारडा द्वारा तेतीस लाख पिचासी हजार , शशिकला कंकानी द्वारा चोवलिस लाख सतत्तर हजार , सुमेरमल सुराणा द्वारा इकतालीस लाख सोलह हजार , भंवरलाल तापड़िया द्वारा सोलह लाख छियालिस हजार तथा जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले अन्य 18 भामाशाहों द्वारा पचास लाख रुपए के कार्य राजकीय विद्यालयों में करवाए गए हैं ।