झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर जेजेटी के प्रो प्रेसिडेंट डा.देवेंद्र सिंह ढुल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। युवा पीढ़ी को तरासने का काम शिक्षक ही करता है शिक्षक समाज की वह कड़ी है जो अपने शिष्यों को जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचता है डॉ ढुल ने सभी शिक्षकों को बधाइयां दी। इस अवसर पर जेजेटी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी. कार्यक्रम में संचालन करते हुए डॉ. आरती पवार व प्रिंस भाटी ने संचालन करते हुए सभी उपस्थित जनों को रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विजेताओं को पुरस्कार बांटे इस कार्यक्रम में डॉ नाजिया हुसैन ने संचालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान कराया। सभी शिक्षकों को डॉ अनिल कुमार डॉ रामप्रताप कुमावत डॉ राकेश जाट डॉ सविता सांगवान द्वारा अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबडेवाला एवं जेटीटी निदेशक उमा विशाल टीबडेवाला ने सभी vuको बधाइयां प्रेषित की धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने किया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।